Basti News: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे (National Highway) पर एक भयंकर सड़क हादसा हो गया जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ (CRPF) के तीन जवानों की मौत हो गई और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. ये घटना गुरुवार रात की है जब ये जवान छठे चरण का मतदान संपन्न कराने के बाद सातवें चरण के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे.


तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर


खबर के मुताबिक सीआरपीएफ के ये जवान गुरुवार को छटे चरण का मतदान संपन्न कराने के बाद सातवें चरण के मतदान के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे. ये सभी एक गाड़ी में सवार थे. गुरुवार की रात जब उनकी गाड़ी मुंडेरवा थाना क्षेत्र के हाईवे पर पहुंची तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने इसमें जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक जवान बुरी तरह घायल हो गया.


हादसे में 3 की मौत, 1 जवान घायल


दुर्घटना की जानकारी मिलते है पुलिस बल फौरन मौके पर पहुंच गया और फिर किसी तरह उन्होंने गाड़ी में फंसे घायल जवान को निकाला जिसके बाद फौरन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. घायल की जवान की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गये जवानों की पहचान हीरालाल (51) जयप्रकाश (44) और धर्मेंद्र राम (43) के रूप में हुई है.


ये भी पढ़ें-


Mussoorie News: मसूरी झील में नाबालिग लड़की का शव मिलने से मचा हड़कंप, CCTV से हुआ ये खुलासा


UP Election: अखिलेश यादव का तंज- BJP का सारा वोट सांड ने चर डाला, मऊ में किया बड़ा दावा