(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बुलंदशहर में हुए सड़क हादसे में चचेरे भाइयों की मौत, ग्रामीणों ने हाई-वे किया जाम
बुलंदशहर में हुए भीषण सड़क हादसे में चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाई-वे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया।
बुलंदशहर, एबीपी गंगा। बुलंदशहर में हुए भीषण सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसा गढ़-बुलंदशहर हाई-वे स्थित चिगरावठी पुलिस चौकी के पास हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब टेंपो और बाइक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाई-वे पर जाम लगा दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रानापुर निवासी दिनेश अपनी पत्नी रीना, छह माह के बेटे ऋषभ और अपने चचेरे भाई संजीव के साथ बाइक से लेने आया था। दवाई लेकर गांव वापस जाते समय हाई-वे पर चिगरावठी चौकी के पास सामने से आ रहे टेंपो और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दिनेश (25) और संजीव (22) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रीना और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की। बाद में एसडीएम और सीओ के समझाने पर ग्रामीण सड़क से हट गया और जाम खुलवा दिया गया। अस्पताल में भर्ती मां और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।