UP: पुलिस जीप ने बाइक सवारों को रौंदा, पति-पत्नी समेत बच्चे की मौत, 3 पुलिसकर्मी हुए घायल
यूपी के एटा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां पुलिस जीप ने सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और एक बच्चे की मौत हो गई.
![UP: पुलिस जीप ने बाइक सवारों को रौंदा, पति-पत्नी समेत बच्चे की मौत, 3 पुलिसकर्मी हुए घायल road accident in Etah uttar pradesh husband wife and child killed three policemen injured ann UP: पुलिस जीप ने बाइक सवारों को रौंदा, पति-पत्नी समेत बच्चे की मौत, 3 पुलिसकर्मी हुए घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/19/9e6d757adeda6644b2ae3df4db17eee4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बीती रात पुलिस जीप में सवार होकर दो आरक्षी, एक ड्राइवर हेड कांस्टेबल रात्रि गश्त पर निकले थे. इसी दौरान एटा-शिकोहाबाद रोड पर फफोतु के नजदीक तेज गति से जा रही पुलिस जीप ने सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और एक लड़के की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.
घायल हुए तीन पुलिसकर्मी
पुलिस जीप भी संतुलन खो बैठी और खाई में जाकर पलट गई. जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दो की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों घायल पुलिस कर्मियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिस कर्मियों का हालचाल लिया.
परिवार में कोहराम
मृतकों की पहचान बाइक में सवार पति अमित, पत्नी मनीषा और पुत्र दिव्यांश के रूप में हुई है. मृतक अमित पिलुआ थानाक्षेत्र के पुठिया गांव स्थित अपनी ससुराल से रिजोर थाना स्थित खुशालगढ़ अपने घर बाइक से अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जा रहे थे. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी एटा उदय शंकर सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और मृतकों समेत घायलों की स्थित का निरीक्षण किया. एसएसपी ने सिपाहियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल आगरा मेडिकल कॉलेज के लए रेफर कराया.
खाई में पलट गई जीप
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि रिजोर थाना के एक चालक, दो आरक्षी रात्रि गश्त पर थे. इसी बीच सामने से महिला, पुरुष और एक बच्चा बाइक में सवार होकर आ रहे थे. बाइक का संतुलन बिगड़ा जिसके बाद बाइक को बचाने के चक्कर में टक्कर खाते हुए पुलिस की जीप खाई में पलट गई. जिसमें एक चालक हेड कांस्टेबल, दो आरक्षी घायल हो गए हैं. इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
हल्द्वानी: गौला नदी के पार टीले पर फंसे युवकों को बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू अभियान, बच गई जान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)