कोहरे की वजह से गोंडा में हुआ भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराईं आधा दर्जन गाड़ियां
गोंडा में कोहरे की वजह से हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रक क्लीनर की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए।
गोंडा, एबीपी गंगा। गोंडा से बुधवार सुबह घने कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हे गया। गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर पिपरा बाजार के पास दो ट्रक आमने-सामने से भिड़ गए। हादसा इतना भयानक था कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के दौरान दोनों तरफ से आ रही आधा दर्जन गाड़ियां एक साथ टकरा गईं और पीछे से आ रही रोडवेज बस के टकरा जाने से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। ट्रक के क्लीनर की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।
गोंडा के थाना धानेपुर क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसमें महिला की दर्दनाक मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। घायल शख्स का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।