ग्रेटर नोएडा: सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल, ग्रीन बेल्ट में घुसी तेज रफ्तार बस
बस दिल्ली से फर्रुखाबाद की तरफ तरफ जा रही थी और इसी दौरान कासना कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गई।
![ग्रेटर नोएडा: सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल, ग्रीन बेल्ट में घुसी तेज रफ्तार बस road accident in greater noida ग्रेटर नोएडा: सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल, ग्रीन बेल्ट में घुसी तेज रफ्तार बस](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/15124728/gnaccident-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार बस ग्रीन बेल्ट में जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई। बस दिल्ली से फर्रुखाबाद की तरफ तरफ जा रही थी और इसी दौरान कासना कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गई।
सामने आया था हादसे का वीडियो
गौरतलब है कि हाल ही में नोएडा लिंक रोड स्थित गैलेक्सी वेगा अपार्टमेंट में एक कार सवार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। हादसा उस वक्त हुआ था जब पार्किंग से एक स्कूटी सवार तेजी से निकला और दूसरी तरफ से आती हुई कार से टकरा गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार उछलकर गिर गया। गनीमत इस बात की रही कि उसे ज्यादा चोट नहीं आई। ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)