सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक छात्र घायल, डिवाइडर से टकराकर पलटी मिनी बस
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार मिनी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मिनी बस में एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्र एग्जाम देने जा रहे थे।
![सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक छात्र घायल, डिवाइडर से टकराकर पलटी मिनी बस Road Accident in greater noida more than 12 students injured सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक छात्र घायल, डिवाइडर से टकराकर पलटी मिनी बस](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/16140345/accident-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार मिनी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मिनी बस में एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्र एग्जाम देने जा रहे थे। हादसे में घायल छात्रों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
नहीं थम रहे हादसे
बुधवार को भी ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। हादसा उस वक्त हुआ था जब एक तेज रफ्तार बस ग्रीन बेल्ट में जा घुसी थी। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई थी और प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई थी। बस दिल्ली से फर्रुखाबाद की तरफ तरफ जा रही थी और इसी दौरान कासना कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गई थी।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)