जालौन: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक गिरी बारातियों से भरी बस, टल गया बड़ा हादसा
उत्तर प्रदेश के जालौन में एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक जा गिरी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक जा गिरी. हादसे में बस में सवारर 8 लोग मामूली घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
ट्रक ने बस में कट मार दिया हादसा उरई कोतवाली क्षेत्र के हड्डीमील के पास हुआ. यहां पर दतिया (मध्य प्रदेश) से एक बस शादी समारोह में शामिल होकर बारातियों को लेकर लखनऊ जा रही थी. बस हड्डीमील के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे ट्रक ने बस में कट मार दिया, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे खंदक में जा गिरी.
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया हादसे के बाद बस में चीखपुकार मच गई. आनन-फानन में राहगीर मौके पर पहुंचे और बस में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने कट मारने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा जांच अधिकारी ने बताया कि बस में सवार लोग दतिया से लखनऊ जा रहे थे. तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: