उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई. घटना बुधवार की है. बुधवार तड़के सुबह चार बजे दो वाहनों की बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई, जबकि हादसे में 21 अन्य लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के समय मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन करके इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी.
ट्रक ने साइड में खड़ी पिकअप में मारी टक्कर
वहीं लोगों ने बताया कि, हाइवे पर पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने साइड में खड़ी पिकअप ट्रक में टक्कर मार दी. सभी मजदूर पंजाब से मुजफ्फरनगर (बुढ़ाना) और बदायूं लौट रहे थे. सुबह के चार बजे मजदूरों ने फ्रेश होने के लिए गाड़ी साइड में रुकवाई थी तभी यह हादसा हो गया.
होली मनाने घर लौट रहे थे मजदूर
जानकारी के मुताबिक, होली पर पंजाब से बड़ी संख्या में मजदूर अपने घर लौट रहे थे. बस की बजाय मजदूर पिकअप ट्रक से यात्रा कर रहे थे. इलाके के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शरद शर्मा के मुताबिक, मजदूरों का एक समूह होली मनाने के लिए पंजाब से मुरादाबाद लौट रहा था. उन्होंने बताया कि समूह जिस पिकअप ट्रक में यात्रा कर रहा था, उसे फुगाना थाना क्षेत्र के एक गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. पिकअप और ट्रक के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि लोगों ने इसकी आवाज काफी दूर तक सुनी.
पुलिस उपाधीक्षक शरद शर्मा के अनुसार, हादसे में मारे गए पिता-पुत्री की पहचान 35 वर्षीय वेदराम और 10 वर्षीय छवि के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 21 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायल लोगों में कुछ का हालत गंभीर है.