संभल व फतेहपुर, एबीपी गंगा। प्रदेश में बुधवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में कई लोगों की जान चली गई। पहला हादसा संभल में हुआ, जहां मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर पिकप जीप और डीसीएम के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक लग्न समारोह से परिवार के रिश्तेदार डीसीएम से लौट रहे थे, तभी बोलेरो पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। ये घटना थाना बहजोई के पास गांव अचलपुर के पास हुई।


गांव लहरावन निवासी राम भरोसे की लड़की की लग्न थाना उघैती बदांयू के गांव चाचीपुर में चढ़ाकर वापस डीसीएम से लौट रहे थे। मुरादाबाद आगरा हाईवे पर स्थित गांव लहरावन के निकट देर रात 1:30 बजे के करीब पिकअप व डीसीएम में सीधी टक्कर हो गई। भिड़ंत इस कदर थी कि दोनों वाहन सड़क पर पलट गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।


दूसरा हादसा फतेहपुर में हुआ जहां तेज रफ्तार ट्रक और निजी बस की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई वहीं, बस में सवार तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये हादसा चांदपुर थाना थेत्र के बिलारी मोड़ जहानाबाद मार्ग पर हुआ है।