शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार एक होटल में जा घुसी. बताया जा रहा है हाईवे पर दूसरी कार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ है. दूसरी कार को बचाने के चक्कर में और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित हो गयी और हाईवे के नजदीक एक रेस्टोरेंट में जा घुसी. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. 


मच गई भगदड़ 
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई. इसी दौरान कुछ लोग हादसे की जगह पर पहुंचे और सभी घायलों को कार से बाहर निकाला. गनीमत रही कि कार सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है. कोरोना की वजह से होटल लॉकडाउन में बंद था.


पुलिस ने शुरू की तफ्तीश 
हादसा कांधला थाना क्षेत्र के NH709B का है. कार सवार युवक अपने परिवार के देहरादून से दिल्ली जा रहा था, इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ है. फिलहाल, सभी घायलों को कांधला सीएचसी में भर्ती करा दिया है. जहां सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. हादसे को लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें:  


UP Lockdown: यूपी में फिर बढ़ा कोरोना लॉकडाउन, अब 17 मई तक रहेगी पाबंदी


Corona Vaccination: 10 मई से यूपी के 18 जिलों में 18 से 44 साल के लोगों को लगेगी वैक्सीन