उन्नाव, एबीपी गंगा। उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा—लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर—ट्राली और बस में हुई टक्कर से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये।


पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कानपुर नगर के बिल्‍हौर थाना क्षेत्र के बेर्रा खानपुर से ट्रैक्‍टर—ट्राली में सवार होकर 20 श्रद्धालु बाराबंकी के लोधेश्वर मंदिर में दर्शन करने गये थे। दर्शन करके लौटते वक्त आगरा—लखनऊ एक्‍सप्रसवे नसिरापुर गांव के पास पीछे से आ रही एक टूरिस्‍ट बस ने ट्रैक्टर—ट्रॉली को टक्‍कर मार दी।


उन्होंने बताया कि हादसे में ट्राली पलटने से उस पर सवार सभी लोग उसके नीचे दब गये। सभी घायलों को बांगरमऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने गोकरन (60) और राम कुमार शर्मा (65) को मृत घोषित कर दिया।सूत्रों ने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल सात लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।