Agra Road Accident: आगरा ग्वालियर हाईवे (Agra Gwalior Highway) पर मंगलवार की सुबह हादसा हो गया. माल से भरा ट्रक बेकाबू होकर फ्लाईओवर पर पलट गया. ट्रक का आधा हिस्सा फ्लाईओवर से नीचे लटकने के कारण हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक फ्लाईओवर से नीचे नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से सामान गिरकर सड़क पर बिखर गया. सड़क पर सामान बिखरने के कारण यातायात बाधित हो गया. फ्लाईओवर से नीचे लटके ट्रक को देख लोगों की सांसें थम गईं. हादसे में लोग बाल-बाल बचे हैं.


फ्लाईओवर की रेलिंग के बीचोबीच लटका ट्रक


ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिरने पर बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि ट्रक प्लास्टिक का सामान लादकर दूसरे राज्य की ओर आगे बढ़ रहा था. इसी दौरान फ्लाईओवर पर दुर्घटना का शिकार हो गया. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए क्रेन को बुलवाया. फ्लाईओवर के दोनों तरफ गाड़ियों का परिचालन बंद किया गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को क्रेन की मदद से अलग किया गया. ट्रैफिक पुलिस की मदद से यातायात सामान्य हुआ.


रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पुलिस ने रोका परिचालन


रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. फ्लाईओवर के नीचे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक बेकाबू होकर फ्लाईओवर की रेलिंग पर बीचोबीच लटक गया. ऐसा लग रहा था कि ट्रक अब फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर जाएगा. फ्लाईओवर के नीचे भी लोग सावधानी बरत रहे थे. गाड़ियों का परिचालन रोकना पड़ा था. क्रेन की मदद से ट्रक को खींचकर फ्लाईओवर पर लाया गया. मौके पर क्रेन चालक की सूझबूझ भी काम आई. संतुलन बनाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को खींचने में क्रेन चालक कामयाब रहा. रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस को घंटों लग गए. 


Watch: यूपी में कब तक निकलेगी शिक्षकों भर्ती? विधानसभा में मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर वायरल