Deputy CM Keshav Prasad Maurya on Kalyan Singh: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा ऐलान किया है. डिप्टी सीएम ने पांच जिलों में एक-एक सड़क को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर रखने का ऐलान किया है. खबर के मुताबिक, लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, बुलंदशहर और अलीगढ़ में एक-एक सड़क कल्याण सिंह के नाम पर होगी. बताया जा रहा है कि अयोध्या में राम जन्म भूमि परिसर की ओर जाने वाली सड़क का नाम कल्याण सिंह के नाम पर होगा. राम मंदिर आंदोलन में कल्याण सिंह के योगदान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को रात सवा नौ बजे लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में निधन हो गया था. वह 89 वर्ष के थे. वह पिछले काफी समय से बीमार थे.
दोपहर 3 बजे होगा अंतिम संस्कार
कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार आज दोपहर बुलंदशहर के नरौरा में गंगा नदी के तक तट पर दोपहर 3 बजे किया जाएगा. अंतिम संस्कार में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कई नेता जुटेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की पार्थिव देह का अंतिम दर्शन करने के बाद उनको श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें: