मसूरी में मुसीबत बनी लगातार हो रही बारिश, सड़क पर पेड़ गिरने से मार्ग हुआ बाधित
मसूरी में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बड़ा पेड़ गिरने से मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है.
Mussoorie Traffic Jam: उत्तराखंड के मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी रोड पर अकादमी प्रशासन की तरफ से बनाए जा रहे है नवनिर्मित भवन का पुश्ता ढह जाने के साथ ही एक बड़ा पेड़ मार्ग पर गिर गया है. पुश्ते के ढहने और पेड़ गिरने की वजह से मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है.
बंद है बड़े वाहनों की आवाजाही
मसूरी फायर सर्विस की तरफ से पेड़ के एक हिस्से को काटकर छोटी गाड़ियों के लिए रास्ता बनाया गया है लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. वाहनों की रफ्तार थमने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी फायर सर्विस और अकादमी प्रशसन की तरफ से अवरुद्ध मार्ग को सुचारू करने के लिए पेड़ और मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है.
वाहनों की लंबी कतार
मसूरी में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई जगह भूस्खलन हुए है और सड़क पर मलबा आने से मार्ग बाधित हैं. मसूरी-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए कैम्पटी फॉल के कांडीखाल के पास भारी भूस्खलन होने से बाधित हो गया है. मार्ग बाधित होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
लगातार हो रही है बारिश
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी जेसीबी के माध्यम से मार्ग पर आए मलबे को हटाने की कोशिश कर हे हैं. वहीं, सड़क पर लगे जाम को व्यवस्थ्ति करने को लेकर पुलिस मौके पर यातायात की व्यवस्था बनाने में जुटी है. लेकिन, इस बीच लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क पर आए मलबे को हटाने में खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं.
ये भी पढ़ें:
सूर्योदय के वक्त चमकते ताज का दीदार कर सकेंगे सैलानी, अब समय में ये हुआ बदलाव
Priyanka Gandhi UP Visit: डेढ़ साल बाद लखनऊ आएंगी प्रियंका गांधी, मिशन 2022 का करेंगी आगाज