लखनऊ: पूर्वांचल के डेवलपमेंट पर है यूपी सरकार का फोकस, इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया जा रहा है खास ध्यान
गोरखपुर में चल रहे तीन दिवसीय पूर्वांचल के सतत विकास के मुद्दे पर हो रहे राष्ट्रीय वेबीनार में प्रदेश सरकार के लगभग 17 मंत्री शामिल हुए. वेबीनार में पूर्वांचल के डेवलपमेंट का रोडमैप सरकार के मंत्रियों ने सामने रखा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोकस अब पूर्वांचल के डेवलपमेंट पर हैं. उनकी कोशिश है कि यूपी के पूर्वी हिस्से का भी इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर किया जाए जिससे निवेश के नए आयाम खुल सके. इसी को देखते हुए दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर में पूर्वांचल के सतत विकास विषय पर 3 दिनों के राष्ट्रीय वेबीनार और सेमिनार का आयोजित किया जा रहा है. इसकी शुरुआत गुरुवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की और शुक्रवार दूसरे दिन सरकार के 15 से ज्यादा मंत्री इस वेबीनार में शामिल हुए और पूर्वांचल के विकास को लेकर उन्होंने सरकार का एजेंडा सामने रखा.
सरकार के मंत्री हुए शामिल गोरखपुर में चल रहे तीन दिवसीय पूर्वांचल के सतत विकास के मुद्दे पर हो रहे राष्ट्रीय वेबीनार में शुक्रवार को प्रदेश सरकार के लगभग 17 मंत्री शामिल हुए. सुबह 9 बजे से लेकर शाम तक इस राष्ट्रीय वेबीनार में पूर्वांचल के डेवलपमेंट का रोडमैप सरकार के मंत्रियों ने सामने रखा. इसमें कुल अलग-अलग 26 सेशन हुए. सरकार के जो प्रमुख मंत्री शामिल हुए उनमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, महिला बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह समेत लाखन सिंह राजपूत और चौधरी उदयभान भी शामिल हुए.
सब्जियों के बीज मुफ्त में देगी सरकार इस वेबिनार में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार यूपी के 20 लाख किसानों को सब्जियों के बीज मुफ्त में देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगना करने में बागवानी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. वेबिनार में इस बात पर फोकस रहा कि कैसे पूर्वांचल को उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का हॉट स्पॉट बनाया जाए. वहीं, पराली का इस्तेमाल कैसे किसान अपनी इकॉनमी को बढ़ाने में कर सकते हैं इस पर भी वेबीनार में जानकारों ने अपनी बात रखी.मंत्रियों ने वेबीनार को किया संबोधित हर मंत्री ने अपने विभाग से जुड़े मुद्दे पर पूर्वांचल को जोड़ते हुए इस वेबीनार को संबोधित किया. एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लघु कुटीर उद्योगों को पूर्वांचल में कैसे बढ़ाया जा सकता है, रेशम उद्योग को कैसे और बेहतर किया जा सकता है इस मुद्दे पर चर्चा की. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पूर्वांचल में बिजली उत्पादन की अब तक की स्थिति और बेहतर बिजली प्रबंधन के विषय पर अपनी बात रखी.
विकास सरकार का प्रमुख एजेंडा पूर्वांचल का सतत विकास अब सरकार का प्रमुख एजेंडा है और इस राष्ट्रीय वेबिनार में इसी पर मंथन किया जा रहा है. वेबिनार का समापन 12 दिसंबर को होगा जिसमें खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शनिवार को वेबीनार में अपने विभाग से जुड़े मुद्दे पर बात करेंगे. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए अब योगी सरकार की कोशिश हर एक जिले की अर्थव्यवस्था को बेहतर करना है और इसी के क्रम में पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों को कैसे बेहतर किया जाए ये इस वेबिनार का मुख्य एजेंडा है.
ये भी पढ़ें: