अमेठी, एबीपी गंगा। अमेठी पुलिस बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार दिन पहले बाइक सवार भाई बहन से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।


लुटेरों के पास से एक लाख के जेवर, दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाश प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं जबकि एक बदमाश अमेठी जिले का रहने वाला है। सभी बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।


मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव के पास का है जहां बाइक से अपनी बहन को लेकर मायके जा रहे युवक से सरेराह बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर जेवरात लूटे थे और विरोध करने पर भाई को पीटने के बाद मौके से फरार हो गए थे।



दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी, लेकिन बादमाश पुलिस की पकड़ से काफी दूर निकल चुके थे। शुक्रवार सुबह पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली कि घटना में शामिल तीन बदमाश उसी रोड पर किसी और वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसओजी ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।


बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए गहने बरामद कर लिए हैं। घटना का खुलासा करते हुए अमेठी सीओ ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी लुटेरे शातिर बादमाश हैं और इनपर प्रतापगढ़ और अमेठी जिले में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।