गैंग का भंडाफोड़: सवारी बनकर ट्रक में बैठते थे, फिर ड्राइवर-क्लीनर को बंधक बनाकर लूट लेते थे
उन्नाव पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब ट्रक लूटने वाले गैंग के छह सदस्य उनके हत्थे चढ़ गये. ये शातिर लुटेरे सवारी बनकर ट्रक को लूट लेते थे.
Gang Busted in Unnao: उन्नाव में आज बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने घेरकर सुरक्षित पकड़ लिया. बदमाशों के पास से पुलिस को असलहा और कारतूस बड़ी संख्या में बरामद हुए. गोली लगने से घायल तीनों बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी नवाबगंज में भर्ती करवाया है.
पुलिस से हुई मुठभेड़
वाहन चेकिंग के दौरान औरास पुलिस को लूटा गया ट्रक ले कर भाग रहे लुटेरों की जानकारी मिली. दरअसल, इन लूटेरों ने कई दिनों पहले औरास थाना क्षेत्र में एक ट्रक लूट की थी और घटना के बाद ट्रक को कहीं छिपा दिया था. जिसे आज मौका पाकर ये लुटेरे ले जा रहे थे. जिसकी भनक पुलिस को कहीं से लग गई. और पुलिस ने उनका पीछा किया. इसके साथ ही औरास पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी. कंट्रोल रूम से जानकारी मिलने के बाद एसओजी प्रभारी/एसएचओ दही गौरव कुमार फोर्स के साथ इन बदमाशों को हसनगंज क्षेत्र के नवई में घेर लिया. आमने सामने से पुलिस से घिरता देख इन बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग कर दी.
तीन बदमाशों को लगी गोली, तीन अन्य पकड़े गये
जवाबी फायरिंग करते हुए औरास और हसनगंज पुलिस के साथ ही एसओजी ने तीन बदमाशों को घायल कर दिया. पुलिस की गोली तीन बदमाशों के पैर में लगी. बदमाश सौदागर गाजी, रामजी यादव, और मोहम्मद मुस्ताक के पैरों में गोली लगी है, जबकि तीन बदमाशों शादाब गाजी, सलमान अली और रोहित कुमार को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. इसके बाद तलाशी में पुलिस को बदमाशों के पास से बड़ी संख्या में असलहे और कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए नवाबगंज सीएचसी में भर्ती करवाया है, जबकि अन्य तीन से पूछताछ जारी है.
बदमाशों के पास से लूट का ट्रक बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का ट्रक बरामद कर लिया है. इसके अलावा लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली स्कोर्पियो कार भी बरामद कर ली है. पिछले कई दिनों से जनपद में यह गैंग सक्रिय था, जो ट्रक पर सवारी बनकर बैठता था फिर चालक और क्लीनर को बंधक बनाने के बाद फेंककर फरार हो जाता था. एसओजी प्रभारी/एसएचओ दही गौरव कुमार की इस कार्रवाई के बाद ट्रक लूट की घटनाओं पर लगाम लग सकेगी. वहीं, घटना को लेकर सीओ हसनगंज राजकुमार शुक्ला ने बताया कि, ट्रक लुटेरों से पुलिस मुठभेड़ हुई है, तीन बदमाशों को गोली लगी है, जबकि तीन को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. लूट का ट्रक पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि बड़ी संख्या में असलहे और कारतूस बरामद हुए हैं. लूट की घटना में इस्तेमाल की गई स्कोर्पियो भी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें.
UP Bakra Eid Guidelines: सीएम योगी बोले- किसी भी सार्वजनिक स्थल पर बर्दाश्त नहीं होगी कुर्बानी