Pratapgarh Crime News: प्रतापगढ़ में बेखौफ लुटेरों ने प्रयागराज अयोध्या हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. यहां नकाबपोश लुटेरे 8 लाख 25 हजार 3 सौ 88 रुपये और बाइक की लूट कर फरार हो गए. लुटेरों ने पॉन्टी चड्डा के एफएल2 शराब गोदाम के मैनेजर अनिल मिश्र से पिस्टल की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.


बंदूक की नोंक पर लूट


पुलिस ने जानकारी दी है कि आधा दर्जन लूटेर 2 बाइक पर सवार हो कर आए और लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि कैशियर पैसों को बाइक की डिग्गी में रखकर गोदाम से बैंक में जमा कराने जा रहा था. वहीं रास्ते में लुटेरों ने पिस्टल की नोंक पर उससे लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना नगर कोतवाली के चिलबिला ओवरब्रिज के पास की बताई जा रही है.


सई नदी के पुल के पास हुई लूट


घटना की बाबत कैशियर अनिल मिश्र ने बताया कि 'रोजाना बिक्री का 8 लाख 25 हजार 3 सौ 88 रुपये बाइक की डिग्गी में रखकर बैंक जमा करने जा रहा था, जैसे ही बाइक से सई नदी पुल के पास पहुंचा तो पीछे से 2 बाइकों पर सवार 6 लोग आए और ओवरटेक करके मुझे गिरा दिया. जब मैं उठकर उनसे भिड़ गया तो लुटेरों में से एक चिल्लाया गोली मार दो, और मेरी बाइक जिसकी डिग्गी में रुपये भरे थे उसे उठा लिया और सभी लोग भाग निकले.'


सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


घटना की सूचना पर एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घटना में पीड़ित कैशियर से जानकारी जुटाने में जुट गया. इस मामले में एसपी ने बताया कि डेढ़ बजे के आसपास हमें सूचना मिली कि लिकर स्टोर के मैनेजर से लूट हुई है. जिसके बाद आसपास के सभी सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही हैं. वहीं लूट का शिकार हुए मैनेजर को भी फुटेज दिखाया जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
UP Election 2022: ओबीसी राजनीति के चर्चित चेहरे Omprakash Rajbhar हैं करोड़ों के मालिक, जानिए उनके पास कितनी प्रॉपर्टी है


UP Election 2022: बीएसपी सुप्रीमो मायावती के गांव के लोगों ने कहा, वक्त के साथ नीतियों में बदलाव जरूरी