सर्राफा कारोबारी से 42 लाख की लूट..विरोध करने पर बदमाशों ने की फायरिंग,5 घायल
आजमगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान पर धावा बोलते हुये बड़ी लूट को अंजाम दिया है। कारोबारी द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
आजमगढ़, एजेंसी। आजमगढ़ जिले के बरदह क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक ज्वैलर्स की दुकान पर धावा बोल कर करीब 42 लाख रुपये के गहने लूट लिये और विरोध करने पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर पांच लोगों को घायल कर दिया। इस घटना के बाद तीन उपनिरीक्षकों समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक दुबरा बाजार में बुधवार की शाम दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने बरदह थाना क्षेत्र के दुबरा बाजार में स्थित संजय कुमार सेठ की सर्राफा की दुकान पर धावा बोला और तमंचा दिखा कर करीब 42 लाख रुपये के जेवरात लूट लिये।
पुलिस ने जानकारी देते हुये कहा कि कारोबारी ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के दुकानदारों ने लुटेरों पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर लोगों पर गोलियां चलायीं, जिससे पांच लोग घायल हो गये। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गये।
आजमगढ़ जोन के डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे ने घटना को दुस्साहसिक बताते हुए कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें तैनात की गयी हैं जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। घटना को गंभीरता से लेते हुए तीन उपनिरीक्षकों समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं, उन्होंने जिले की स्वाट टीम के प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए होमगार्ड्स के एक जवान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की है।