Aligarh News: अलीगढ़ के थाना चंडोस इलाके में बेखौफ लूटेरों ने सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया. जब सर्राफा व्यापारी अपनी दुकान बंद करने के बाद एक बैग मे करीब डेढ़ किलो चांदी और सोने के आभूषण समेत 12 हजार नगद रूपये लेकर अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. तभी सुनसान रास्ते पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर सर्राफा कारोबारी से लूट की और फरार हो गए. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.


थाना गभाना क्षेत्र के गांव में मंडोला गांव निवासी सर्राफा व्यापारी कन्हैया कुमार के द्वारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर में बताया है कि चडोस क्षेत्र के रामपुर में उसकी वर्षों पुरानी सोने चांदी के आभूषण की दुकान है. जिस दुकान को बंद करने के बाद करीब देर शाम पांच बजे सोने चांदी के आभूषण और नगद रूपये से भरे थैले को लेकर अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था.  तभी रामपुर गांव से करीब 1 किलोमीटर पहले रास्ते पर घात लगाकर खड़े दो अज्ञात बदमाशों ने हांथो मे लगी पिस्टल और डंडा दिखाते हुए उसकी बाइक को रोक लिया. बाइक रोकते ही बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल रखते हुए बाइक, सोने चांदी के आभूषण और नगद रूपये से भरे थैले समेत मोबाइल लूट लिया.


बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अज्ञात बदमाश उसको उसकी साथ हुई लूट की घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. लूट की घटना के बाद कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद एक किसान उसको खेतों में पशुओं के लिए चारा काटते हुए दिखाई दिया और उसने बदमाशों द्वारा कनपटी पर पिस्टल रखकर लूट किए जाने की बात किसान को बताने के साथ ही लूट की सूचना डायल 100 पर पुलिस को बताई. 


सर्राफा व्यापारी के साथ पिस्टल  की नोक पर हुई लूट की घटना के बाद क्षेत्राधिकारी गभाना रंजन कुमार शर्मा का कहना है कि थाना चडोस पर एक मामला पुलिस की संज्ञान में आया है.जिसमे एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना सामने आई है. इस संबंध में थाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. शीघ्र ही घटना का अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Prayagraj: नकली नोट छापने वाले मदरसे के खिलाफ एक्शन शुरू, सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की सिफारिश, प्रिंसिपल को हटाया गया