Aligarh Crime News: अलीगढ़ में आज दिनदहाड़े दो बदमाशों ने मोबाइल कंपनी के डीलर से लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. डीलर एजेंसी का कैश बैंक में जमा करने के लिए ले जा रहे थे. रास्ते में बदमाश हेलमेट लगाए मोबाइल कंपनी के डीलर का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही वह नजदीक आया, रिवाल्वर दिखाकर बैग छीनकर फरार हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर एसपी सिटी, इलाका पुलिस पहंच गए व मामले की जांच शुरू कर दी.


बैंक में जमा करने जा रहा था रकम


दरअसल, आज एक मोबाइल कंपनी के डीलर नीरज सैनी एजेंसी का पैसा जमा करने बैंक में जा रहे थे. वह जिओ के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. उनके पास करीब 1,68,000 कैश थे. रास्ते में दो बदमाश उनको मिले और उन्होंने उनको नजदीक बुलाया. अचानक नीरज सैनी ने स्कूटी को तेज कर दिया तो दोनों बदमाशों ने उसको रिवाल्वर दिखाकर उस बैग को छीन लिया और मौके से फरार हो गए. दोनों बदमाश अपाचे गाड़ी में पर सवार थे. 


जांच में जुटी पुलिस 


अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि, थाना क्वारसी में एक मोबाइल कंपनी के डीलर हैं, उनके साथ लूट की घटना की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंची है और सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं. तहरीर ली जा रही है और बाकी जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


यमुना नदी का जलस्तर घटने के बाद मुसीबत में लोग, ध्वस्त हुए मकान, बढ़ा बीमारियों का खतरा