लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों के हौसले बदस्तूर बुलंद हैं. मामला गाज़ीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार बदमाश डकैती की घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो जाते हैं और चप्पे चप्पे पर तैनाती का दावा करने वाली पुलिस को कानों-कान खबर नहीं लगती.
लाखों रुपये कैश के साथ सामान पर हाथ साफ किया
आपको बता दें कि, लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित रविंद्र पल्ली कॉलोनी वीवीआईपी इलाके में डकैती की बड़ी वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है. इस घटना के बाद अपराधी मौके से बड़ी आसानी से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, सात से आठ बाइक सवार बदमाश कुरियर कंपनी पहुंचे. यहां इन बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर असलहे के बल पर डकैती की. इस दौरान लाखों रुपये कैश के साथ-साथ वहां रखा हुआ सामान डकैत ले गये.
घटना पर आलाअधिकारी मौन
हालांकि, जब घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस महकमे में अफरातफरी का माहौल बन गया और तुरंत घटनास्थल पर चार पांच थानों की फोर्स के साथ-साथ क्राइम ब्रांच और जेसीबी क्राइम नीलाब्जा चौधरी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल, इस पूरे मामले से आलाअधिकारी जवाब देने से बचते हुए नजर आए. वहीं, राजधानी लखनऊ में हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में अब देखना यह होगा कि, लखनऊ पुलिस इस डकैती की वारदात का खुलासा कब तक कर पाती है.
ये भी पढ़ें.
UP Panchayat Chunav 2021 Reservation: यूपी में पंचायत चुनाव के लिये आज जारी हो सकती है आरक्षण सूची