ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा  कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने बड़ी लूटपाट को अंजाम दिया है. करीब आधा दर्जन बदमाशों ने पति-पत्नी और मासूम बच्चे को घर के अंदर घुस कर उन्हें बंधक बनाकर हथियार के बल पर डकैती डाली. बदमाशों ने पति-पत्नी के हाथ पैर बांधकर लूटपाट की. देर रात बदमाशों ने पीड़ित के घर पर धावा बोला. लाखों के गहने नगदी व कीमती सामान बदमाश ले उड़े. दंपत्ति के शोर मचाने के बाद आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें मुक्त कराया. बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.


देर रात घुसे आधा दर्जन बदमाश


राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने दंपत्ति को घर के अंदर बंधक बनाकर तांडव मचाया. पीड़ित के अनुसार बीती रात बदमाश छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और दंपत्ति को हथियार के बल पर बंधक बनाकर उनके घर में रखे नगदी व लाखों के आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गए. सुबह होने पर उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई. पीड़ित के अनुसार बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए और उन्होंने हथियार के बल पर बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में लग गई है. 


डीसीपी का बयान डकैती नहीं चोरी


डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि, डकैती की घटना नहीं हुई है. चोरी की घटना हुई है. दूसरे कमरे में रखे मोबाइल रखे हुए मिले हैं. छानबीन की जा रही है घटना का खुलासा जल्दी किया जाएगा.


पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के बावजूद कम नहीं हो रहे अपराध


अब बड़ा सवाल यह भी उठता है कि, जिस तरह से जनपद गौतम बु्द्ध नगर में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लगाया गया था. जनता को सुरक्षा के लाख वादे कहकर सरकार ने यहां पर कमिश्नरी सिस्टम लगाया था, लेकिन वह सारे वादे फेल होते हुए यहां पर नजर आ रहे हैं. भयमुक्त नोएडा. बदमाश घर में घुसकर डकैती की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं तो बदमाशों का पुलिस से कितना खौफ है. 


इससे पहले, शुक्रवार को जेवर कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस गांजा तस्करों के घर सूचना पर दबिश डालने के लिए पहुंची. वहां पर ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. वहीं हफ्ते भर पहले जारचा कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. अब बड़ा सवाल ये उठता है कि जिस तरह से लगातार पुलिस पर हमले हो रहे हैं, और लूटपाट चोरी डकैती जैसी घटनाएं हो रही हैं. क्या पुलिस कमिश्नर सिस्टम सही से काम कर रहा है या नहीं. 


एडीसीपी विशाल पांडये ने बताया कि बीती रात चोरी की घटना हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड की टीम भी लगा दी गई है जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें.


अखिलेश यादव का आरोप- जब से बीजेपी सत्ता में आई, पर्यावरण को सबसे ज्यादा क्षति पहुंची