Greater Noida Crime News:  ग्रेटर नोएडा में रविवार देर रात एक घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने जमकर लूटपाट की. इतना ही नहीं बदमाशों ने घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की है. परिवार के सदस्यों के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में गांव के लोग इकट्ठा हो गए, और एक बदमाश को कमरे में बंद कर लिया गया. बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक युवक को छत से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, तीन बदमाश छत के रास्ते से फरार हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.


घरवालों ने एक बदमाश के पकड़ लिया 


ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मूछिखेड़ा गांव में देर रात हथियारबंद चार बदमाशों ने घर में घुसकर जमकर लूटपाट की. घर के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे खटपट की आवाज सुनकर जब परिजन नीचे आए तो बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जाग गए और इकट्ठा होकर एक बदमाश को कमरे में बंद कर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश कर रही है. 


गिरफ्तार बदमाश रिश्तेदार निकला 


ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि, मूछिखेड़ा गांव में लोकेश शर्मा, पत्नी और दो बेटों के साथ रविवार की रात छत पर सो रहे थे. देर रात उनके घर पर बदमाश घुस गए और लूटपाट करने लगे. बदमाश के आने की आहट मिलते ही लोकेश का बेटा संदीप शर्मा जागा, उसने अपने भाइयों पिता को भी जगा लिया. उन्होंने बताया कि बदमाश पहले घर के ग्राउंड फ्लोर पर लूटपाट कर रहे थे और बाद में फर्स्ट फ्लोर पर जाकर लूटपाट करने लगे इस दौरान घरवालों ने एक बदमाश को पकड़ कर कमरे में बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर कमरे में बंद किए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला है कि गिरफ्तार बदमाश मूछिखेड़ा गांव में रिश्तेदार है और उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.


घर वालों ने बताई पूरी वारदात की कहानी 


वहीं, पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनके घर में घुसे बदमाशों ने पहले 20000 नगद लूट कर घर से निकल गए, लेकिन इस दौरान किसी ने उनको फोन किया  कि घर में और भी सामान रखा है. इस पर बदमाश वापस आए और घर में सब को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी. घर वालों ने घर में रखी नकदी और आभूषण के बारे में बताने से इनकार किया तो बदमाशों ने लोकेश शर्मा एक बेटे को छत से नीचे फेंक दिया, उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की. जिससे वह घायल हो गई. इसके बाद बदमाश लूटपाट कर फरार हो गये, इस दौरान एक बदमाश पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल होने की आशंका है, गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें.


यूपी: सपा-बसपा से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष लल्लू बोले- खामियाजा भुगत चुके हैं