Robbery in Basti: बस्ती में बदमाशों ने शराब की दुकान को निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया. चोर दुकान की छत में लगे सीमेंट की शेड को तोड़कर अंदर घुस गए और दुकान के अंदर रखी 20 पेटी देशी शराब समेत 11 हजार रुपये नकदी पर भी हाथ साफ किया. पुलिस ने चार लुटेरों को हाईवे से गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. 


ऐसे नाकाम हुई साजिश 
छावनी थाना क्षेत्र के सिरौली बाबू गांव में भकरही निवासी करोड़पति देवी का देशी शराब का ठेका है. उन्होंने बताया कि बीती रात 12.30 बजे के करीब दुकान में चोर घुस गए. चोर सीमेंट की शेड तोड़कर दुकान में दाखिल हुए. वे अंदर रखी करीब 5 लाख रुपये की देशी शराब ले जाने के लिए आए थे.


दुकान में रखा पूरा शराब का स्टॉक बगल की छत पर लेकर चले भी गए. जिसमें से 20 पेटी शराब छत से नीचे उतार ली थी. इसी दौरान मुर्गी फार्म पर मौजूद हर्ष सिंह व सेल्समैन सुनील को चोरों की आहट हुई. हाथ में असलहा देख सेल्समैन ने मालिक को सूचना देकर पुलिस को सूचित किया.


चोरों ने काट दी सीसीटीवी की तार
चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरे का लीड तोड़कर डीबीआर उठा लिया था. वहीं ग्रामीणों ने चोरों की घेराबंदी की. इसी दौरान रात 1.46 बजे के करीब बदमाशों ने ग्रामीणों के ऊपर दो फायर भी किए. लूट की घटना की सूचना मिलते ही छावनी थाना प्रभारी सुभाष मौर्य, चौकी इंचार्ज विक्रमजोत चंद्रकांत पांडे के साथ तीन दर्जन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.


हाइवे पर पिकअप व पैदल भाग रहे चार लुटेरों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल पर मौजूद 4 अन्य बदमाश झाड़ियों के रास्ते होते हुए फरार हो गए. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है. वहीं एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.


ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Accident: सुरंग में वर्टिकल ड्रिलिंग से जगी आस, जानें- अब मजदूरों को निकालने में लगेगा कितना समय