प्रयागराज, एबीपी गंगा। होली के त्योहार के मौके पर बाजार में बिकने वाली पिचकारी पिस्टल से एटीएम में लूट की वारदात का अनोखा मामला सामने आया है। हलांकि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नकली पिस्टल के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक बरामद की है। मामला प्रयागराज के मानसरोवर इलाके में बने पीएनबी एटीएम का है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है गिरफ्तार युवक का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।


दरअसल, आरोपी युवक मानसरोवर चौराहे पर लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में होली में बिकने वाली पिचकारी लेकर अंदर गया। एटीएम में पहले से मौजूद एक युवक अपने एटीएम कार्ड से करीब 7 हजार रुपये निकालकर बहार निकने लगा। इसी वक्त बदमाश ने युवक की कनपटी पर प्लास्टिक की बनी नकली पिस्टल सटा दी और पैसा लूटकर भागने लगा।



आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। नगर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक लुटेरा कोतवाली इलाके का ही रहने वाला है। लुटेरे के पास से छीने गए रुपये और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला रही है।