मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण की गैस एजेंसी के कर्मचारी से बदमाशों ने 62 हजार रुपए लूट लिए. पुलिस उपाधीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर उस समय घटी जब मंत्री की श्रीकृष्ण गैस एजेंसी का एक कर्मचारी सदर बाजार के रोटी गोदाम क्षेत्र में हॉकरों से सिलेण्डरों की कीमत वसूल रहा था.


बाइक सवार तीन लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम


कुमार के अनुसार उसी समय अपाचे मोटर साइकिल पर आये तीन लुटेरों ने सामने से आकर पहले उसकी आंखों में मिर्च का पाउडर झोंका और जब तब वह संभल पाता, तबतक लुटेरे करीब 62 हजार रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गए.


रिपोर्ट दर्ज की गई


पुलिस के मुताबिक, लूट में उनके तीन अन्य साथी भी शामिल थे, जो उसके पीछे से आए और अपने साथियों की मदद कर फरार हो गए. कर्मचारी ऋषिकेश ने थाना सदर बाजार रिपोर्ट दर्ज कराई है. पहले उसने डेढ़ लाख की लूट की तहरीर दी थी किंतु जब हिसाब लगाया गया तो वे केवल 62 हजार ही निकले. तब, एफआइआर में रकम तरमीम की गई.


लुटेरों की तलाश में पांच टीमें लगाई गईं


एसपी सिटी ने बताया, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पांच टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी हैं. तीन वर्ष पूर्व भी उन्हीं की गैस एजेंसी के एक अन्य कर्मचारी से बदमाशों ने साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए थे. तब वह उक्त रकम बैंक में जमा कराने जा रहा था. पुलिस ने लंबी खोजबीन के बाद तब एक लुटेरे को गिरफ्तार कर कुछ रकम बरामद भी की थी.


ये भी पढ़ें.


Uttarakhand: विधायक दल की बैठक में तय होगा अगले मुख्यमंत्री का नाम, इन चेहरों को लेकर चर्चा तेज