(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: राबर्ट्सगंज में मोहर्रम से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मंदिर के पीछे मिला गाय के बछड़े का शव
Sonbhadra News: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हनुमान मंदिर के पीछे की खाली जमीन पर गोवंश के अवशेष प्राप्त हुए हैं. सूचना के बाद वहां से अवशेषओं को हटा दिया गया है. पुलिस जांच कर रही है.
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज में शुक्रवार को अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब जिला मुख्यालय क्षेत्र में एक प्राचीन हनुमान मंदिर के पीछे गाय के एक बछड़े का शव पाया गया. इस घटना के बाद आसपास का माहौल अचानक तनावपूर्व हो गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. सूचना मिला ही अपर पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंच गए और तत्काल मोर्चा संभाल लिया और वहां से गोवंश के अवशेष हटा दिए गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल शुक्रवार की शाम को जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में प्राचीन हनुमान मंदिर के पीछे गाय के एक बछड़े का शव मिला. मंदिर के पीछे मिले गोवंश के अवशेषों को देखकर लोग भड़क गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिले ही पुलिस प्रशासन के भी कान खड़े हो गए वो तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह हालात पर नियंत्रण के लिए भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हनुमान मंदिर के पीछे की खाली जमीन पर गोवंश के अवशेष प्राप्त हुए हैं. सूचना के बाद वहां से अवशेषओं को हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि शनिवार को मोहर्रम है. ऐसे में आशंका है किसी के द्वारा माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसा किया गया हो. उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रार्थना पत्र लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है आखिर कैसे मंदिर के पीछे गोवंश के अवशेष आए. क्या मंदिर के पीछे ही हत्या की गई या फिर कहीं और से इन्हें यहां लाकर फेंका गया था.
ये भी पढ़ें- UP Politics: क्या बृजभूषण शरण सिंह लड़ेंगे WFI का चुनाव? कल होगी बैठक, जानिए क्या है तैयारी