Robot Restaurant In Noida: नोएडा के इस रेस्टोरेंट में इंसान नहीं बल्कि 'रोबोट' लेते हैं ऑर्डर, कस्टमर्स से करते हैं बातचीत
UP News: नोएडा में खुले 'मी रोबोलशियस रेस्टोरेंट' में एक अलग ही अनुभव महसूस होगा. यहां आपके खाने का ऑर्डर कोई व्यक्ति नहीं बल्कि मिकी और मिशी नाम के दो रोबोट्स लेंगे. साथ ही आपसे बातचीत भी करेंगे.
Noida News: सोचिये की आप किसी रेस्टोरेंट में जाइये और वहां आपके खाने का ऑर्डर कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि कोई रोबोट ले रहा हो तो? तब उस समय आप कैसा महसूस करेंगे? यकीनन आप उस वक्त खाना भूलकर रोबोट को देखते रह जाएंगे और उस रोबोट से बात की इच्छा भी मन उठनी शुरू हो जाएगी. कुछ ऐसा ही अनुभव कराने के लिए उत्तर प्रदेश नोएडा में एक रेस्टोरेंट खुला है, जहां इंसान नहीं बल्कि रोबोट खाने का ऑर्डर लेते हैं. है न ये कमाल..!
इसी अनुभव का एहसास कराने के लिए नोएडा में खुले 'मी रोबोलशियस रेस्टोरेंट' ने क्रिएटिव आईडिया निकाला है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.दरअसल इस रेस्टोरेंट में आपका स्वागत इंसान नहीं बल्कि रोबोट करेंगे. साथ ही रेस्टोंरेंट पहुंचे महमानों से बाकायता बातचीत भी करेंगे. साथ ही आपसे खाने का ऑर्डर लेंगे और उसे सर्व भी करेंगे. रेस्टोरेंट में रोबोट मिकी और मिशी आपका पूरा ख्याल रखेंगे.
रेस्टोंरेट संचालक के इस क्रिएटिव का आईडिया को गेस्ट काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही उन्हें यहां बोरियत का अहसास नहीं होगा. मिकी और मिशी के पास आपके हर सवाल का जवाब मौजूद है. इस रेस्टोरेंट का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है और लोगों को भा रहा है. बेहद खूबसूरती से देसी और मॉर्डन स्टाइल के कॉम्बिनेशन को तैयार किया गया है.
रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि गेस्ट इनसे बात भी कर सकते हो. इस तरह से बात कर सकते हो जैसे एलेक्सा होती है वैसा ही हमने इनमें फिट किया
है. आप इन्हें कंप्यूटर कमांड और एको कमांड दे सकते हो. हमने इनमें दो तरह की कमांड फिट की है. इसको जब एको बोलेंगे तो आप इससे कुछ भी पूछ सकते हो जैसे आपका नाम क्या है.”
इस तरह काम करता है Robots
रेस्टोरेंट संचालक के अनुसार 'बेसिकली रोबोट देखने के लिए आजकल आपको पता है कि इंडिया में इतना कोई क्रेज तो है नहीं कि नॉमल रेस्टोरेंट में कहीं भी सकता है, खाना कहीं भी खाया जा सकता है लेकिन रोबोट रेस्टोरेंट कहीं भी नहीं दिखेगा आपको. बाकी अदर सिटी में है लेकिन टॉकिंग रोबोट सिर्फ हमारे पास ही है. रोबोट्स को आदेश वहां मौजूद कर्मचारी देते हैं, जो एक एक एप के माध्यम से टेबल चुन कर उसी टेबल पर उन रोबोट के जरिये आपको खाना ले जाकर पहुंचाते हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: कोरोना जांच घोटाले में हरिद्वार की पैथोलॉजी लैब पर मुकदमा, ईडी की रिपोर्ट पर एक्शन