Noida Latest News: कोरोना महामारी (Corona infection) के दौरान लोगों को रेस्टोरेंट में संक्रमित होने का डर सताता रहा है, लेकिन अब नोएडा में एक ऐसा रेस्टोरेंट खुला है,जहां आपको टेबल पर खाना परोसने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. यानी अब इंसानों से दूर रहकर अपना खाने का लुत्फ उठा सकेंगे. नोएडा (Noida) के सेक्टर 104 में द येलो हाउस रोबोट रेस्टोरेंट के नाम से रेस्टोरेंट खुला है. यह लोगों को खूब भा रहा है.
रेस्टोरेंट में राजस्थानी माहौल दिया गया है. लाजवाब स्वाद और आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर इस रेस्टोरेंट को खोला गया है. रेस्टोरेंट में 2 रोबोट खाना परोसने के लिए लगाए गए हैं.
यह दोनों रोबोट काफी तेजी से पूरे रेस्टोरेंट में खाना परोसते हैं. तस्वीरों में आप जिन रोबोट को देख रहे हैं यह दोनों रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम की तकनीक से बनाए गए हैं. इन रोबोट को आदेश वहां मौजूद कर्मचारी देते हैं, जो एक एक एप के माध्यम से टेबल चुन कर उसी टेबल पर उन रोबोट के जरिये आपको खाना ले जाकर पहुंचाते हैं.
बच्चों को खूब पसंद आ रहा रोबोट रेस्टोरेंट
रेस्टोरेंट को चलाने वाले जीतू बंसल बताते हैं कि स्वाद और तकनीक को हम साथ लेकर चलना चाहते हैं. और यही वजह है कि लोग हमारे यहां आना पसंद कर रहे हैं, साथ ही कोविड महामारी के चलते हम पूरा एतिहात बरत रहे हैं ताकि लोग बिना डरे यहां पहुंच सके. छोटे बच्चों को रोबोट बेहद पसंद आ रहे हैं, वह इनके साथ तस्वीर भी खिंचवाते हैं और उनसे बात करने का भी प्रयास करते हैं. यह ऐसी जगह है जहां आपको खाने के साथ-साथ एक अच्छा माहौल भी दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: