Lucknow Rojgar Mela News: युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के मकसद से उत्तर प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. मिशन रोजगार के तहत 30 दिसंबर, 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव के अनुसार, इस रोजगार मेला में 18 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी जो कि अलग-अलग पदों के लिए भर्तियां निकालेंगी हैं. 


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एम ए खां ने जानकारी देते हुए बताया कि शिशिक्षु / रोजगार मेले के माध्यम से 2081 रिक्तियों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. इस मेले में 18 से 35 वर्ष वाले लोग प्रतिभाग कर सकते हैं. 


कौन-कौन ले सकता है रोजगार मेले में हिस्सा


उन्होंने बताया कि यहां जिन पदों पर रिक्तियां हैं उनमें लोग हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक पास लोग रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कंपनियों द्वारा 8000 रुपये से लेकर 25000 रुपये प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.


सुबह 9 बजे पहुंचे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान


नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए सुबह 9 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. 


एक हफ्ते पहले भी लगा था रोजगार मेला


युवाओं को रोजगार देने के मकसद से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक हफ्ते पहले भी राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुल 61 कंपनियों ने 1747 अभ्यर्थियों को नौकरियां ऑफर की थीं. जिसमें 7700 से 35000 रुपये प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाएं जैसे फ्री कैंटीन की सुविधा के साथ रोजगार दिया गया था. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण के लिए भिखारी बने दानदाता, काशी और प्रयागराज से भेजे 4 लाख रुपये