Varanasi Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में सांसद रोजगार मेले (Employment Fair) का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें वाराणसी के युवाओं को तकरीबन 10 अलग-अलग क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया जाएगा. इसको लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, अब तक मिली जानकारी के अनुसार सेवायोजन पोर्टल पर 4000 से अधिक लोगों ने 10 अलग-अलग क्षेत्र के लिए आवेदन कर दिया है. 9 दिसंबर से शुरू हो रहे सांसद रोजगार मेले में भारी संख्या में युवाओं से शामिल होने के लिए अपील की गई है. 12 दिसंबर को जिला प्रशासन द्वारा अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान किया जाएगा.
200 कंपनियां करेंगी सेलेक्शन
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता व संस्कृत कार्यक्रम को आयोजित किया गया था. इसी क्रम में 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में बैंकिंग सेक्टर, बीपीओ, आईटी सेक्टर, टेक्निकल सेक्टर, ड्राइविंग, नर्सिंग, सेल्स मार्केटिंग सहित 10 क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मिलेगा.
अबतक 4 हजार लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
इस सांसद रोजगार मेले में काशी के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे और अब तक 4000 से अधिक लोग सेवायोजन पोर्टल पर रोजगार मेले के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में वाराणसी के युवा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाले इस रोजगार मेले में अलग-अलग क्षेत्र में उन्हें अवसर प्रदान किए जाएंगे. यह उनके उज्जवल भविष्य के लिए सुनहरा अवसर होगा. अंत में 12 दिसंबर को चयनित अभ्यर्थियों को अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान किया जाएगा.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सांसद रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदकों को https://sewayojan.up.nic.in/ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. उसके बाद सबसे पहले न्यू अकाउंट पर जाना होगा. यहां पर आपको जॉब सीकर ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इसमें आपको साइन अप का प्रोसेस करना होगा. आपको कुछ जरूरी डिटेल फिलअप करनी होंगी. इसके साथ ही आपको एक यूजर आईडी भी बनानी होगी. यूजर आईडी भरने के बाद आप पासवर्ड क्रिएट करेंगे. फिर आधार वेरीफाई करने के लिए आपको मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.