महराजगंज: उत्तर प्रदेश की महराजगंज जिले की सोनौली भारत-नेपाल सीमा की पगडंडी डंडा हेड से होकर भारत से नेपाल अवैध रूप से सीमा पार करा रहे तीन युवकों के साथ एक विदेशी नागरिक को एसएसबी ने गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया है. विदेशी नागरिक तीन स्थानीय युवकों की मदद से नेपाल जाना चाहता था. पुलिस ने एसएसबी की तहरीर पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.


दरअसल, शनिवार रात एक विदेशी नागरिक नेपाल जाने के लिए सोनौली पहुंचा और सीमा सील होने के कारण उसे भारत की तरफ से डिपार्चर नहीं मिला. उसी दौरान उसकी मुलाकात आव्रजन कार्यालय के बाहर तीन युवकों से हुई और एक लाख रुपये में सीमा पार करने की बात तय की गई. तीनों युवक विदेशी नागरिक को लेकर पगडंडियों के रास्ते फरेनिया गांव पहुंचे, जहां सरहद पर गश्त कर रहे एसएसबी जवानों को देखकर विदेशी नागरिक और युवक भागने लगे. जवानों ने सभी को दौड़ा कर पकड़ लिया.



पूछताछ में विदेशी ने अपना नाम ओनुट ड्राघोस निवासी रोमानिया बताया है. उसने बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान काफी दिनों से दिल्ली में फंसा था. वह यहां से नेपाल और फिर अपने देश लौटना चाहता था. तलाशी के दौरान विदेशी नागरिक के पास से जाली दस्तावेज भी मिले हैं. पूछताछ में फर्जी दस्तावेज बनाकर नेपाल भेजने वाले तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान अब्दुल सलमान, राजन मद्धेशिया निवासी सोनौली, प्रेमचंद गुप्ता निवासी नौतनवा के रूप में हुई है. एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि विदेशी नागरिक और तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया गया है.


यह भी पढ़ें:



यूपी: मेरठ के कुख्यात बदमाश उधम सिंह की पत्नी ने पति के एनकाउंटर का शक जताते हुए SC में दायर की याचिका


यूपी: एक IEMI नंबर पर चल रहे 13 हजार से ज्यादा मोबाइल फोन जल्द हो जाएंगे बंद, पढ़ें ये रिपोर्ट