फिल्म फेस्ट में होगी फिल्म 'रोम रोम में' की स्क्रीनिंग
बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के पहले, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तनिष्ठा चटर्जी की आने वाली फिल्म रोम रोम में की स्क्रीनिंग की जाएगी।
मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नवाजुद्दीन सिद्दिकी स्टारर की फिल्म 'रोम रोम में' की स्क्रीनिंग रोम फिल्म फेस्ट में की जाएगी। अपने फैंस के साथ ये खबर को शेयर करते हुए नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सभी राहें रोम की ओर जा रही हैं। हमारा आखिरी पड़ाव वहां है जहां से यह सब शुरू हुआ रोम फिल्म फेस्टिवल..15 अक्टूबर.. हम आ रहे हैं 'रोम रोम में' के साथ।"
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म से अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी निर्देशन में कदम रख रही हैं। फिल्म में वेलेनटिना कोर्टी, ईशा तलवार, फ्रांसिस्को अपोलोनी, उरबानो बारबेरिनी, पामेला विलोरेसी और एंड्रिया स्कारडुजियो भी हैं। 'रोम रोम में' में एक बहुभाषी फिल्म है, जो हिंदी, अंग्रेजी और इटालियन भाषा में बनाई गई है। रोम रोम में से तनिष्ठा चटर्जी डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रही है जो कि फिल्म में अभिनय भी कर रही हैं। फिल्म फेस्ट का आयोजन 17 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक किया जाएगा।