कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर पुलिस लाइन में अचानक बैरक का बरामदा गिर गया. जिसमें कई पुलिस वाले दब गए. वहीं, घटना के बाद आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. मलबे में से फिलहाल तीन सिपाहियों को निकाला गया है. वहीं, घायल सिपाहियों को इलाज के लिए रिजेंसी हॉस्पिटल भेजा गया है. जहाँ इलाज के दौरान अरविंद नाम के एक सिपाही की मौत हो गई है.


दरअसल, कानपुर के पुलिस लाइन में बनी बैरक का बरामदा उस समय गिर गया जब पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी कर वापस बैरक में आकर आराम कर रहे थे. सिपाहियों की संख्या ज्यादा होने के कारण कई सिपाही बरामदे में रह रहे थे. तभी अचानक बैरक बाहर के हिस्से की छत भरभरा कर गिर गई इस दौरान वहां चीख पुकार मच गई.


वहीं, बैरक गिरने से चारो तरफ धुंध ही धुंध छा गया और तकरीबन पांच मिनट के बाद जब देखा गया तो लगभग बीस फिट की शेल्फ गिर चुकी थी. वहीं, उसके नीचे कई पुलिस कर्मी दब चुके थे. सूचना मिलने के बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया. जहां इलाज के दौरान अरविंद नाम के सिपाही की मौत हो गई. इनमें से तीन सिपाहियों की हालत नाजुक है. जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


वहीं, इस पूरे मामले में डीआईजी प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. घायल सिपाहियों को इलाज के लिए रिजेंसी अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इलाज के दौरान एक सिपाही की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि बैरक जर्जर हो चुकी थी. जिससे यह हादसा हुआ है.


प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि मृतक सिपाही अरविंद के साथ पूरी पुलिस फोर्स खड़ी हुई है. उनकी हर तरह की संभव मदद की जाएगी और पूरे सम्मान के साथ अरविंद की आखिरी विदाई की जाएगी. साथ ही साथ पुलिस लाइन के अंदर बनी हर बिल्ड़िंग की पीडब्लूडी के अधिकारियों को बुला कर जांच कराई जाएगी. जो भी बिल्डिंग पुरानी हैं, उनकी मरम्मत का कार्य कराया जाएगा.


ये भी पढ़ेंः


यूपी में फिर एक पत्रकार की हत्या, बलिया में टीवी चैनल के पत्रकार को मारी गोली, तीन गिरफ्तार

सीएम योगी ने लॉन्च किया NRI Portal, सात समंदर पार भी मिलेगी यूपी वाले को मदद