उत्तराखंड में शुरू हुई रूफ टॉप सोलर योजना, इस स्कीम से आप कर सकते हैं कमाई
उत्तराखंड सरकार ने रूफ टॉप योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत आप बिजली का उत्पाद भी कर सकते हैं और उपभोक्ता भी बन सकते हैं। आखिर यह योजना क्या है..जानिये के लिये पढ़ें पूरी खबर
![उत्तराखंड में शुरू हुई रूफ टॉप सोलर योजना, इस स्कीम से आप कर सकते हैं कमाई Roof Top Solar scheme started by chief minister in Uttrakhand उत्तराखंड में शुरू हुई रूफ टॉप सोलर योजना, इस स्कीम से आप कर सकते हैं कमाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/22221305/rooftopsolar22-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून, एबीपी गंगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में बुधवार को ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य बिजली उत्पादन को 10000 किलो वाट तक करना है, जिसके लिए आम जनता की भी सहभागिता होगी। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस योजना का हिस्सा कोई भी उपभोक्ता आसानी से बन सकता है। योजना से सीधे ऑनलाइन जोड़ा जा सकता है। इस योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल सिस्टम को लगाया जा सकता है।
इस पूरे सिस्टम को लगाने के लिये सरकार सब्सिडी भी देगी और अगर कोई उपभोक्ता अपनी जरूरतों के हिसाब से ज्यादा बिजली उत्पादन करता है तो उसे सरकार 4 रुपये 48 पैसे की दर से खरीदेगी। इसकी योजना का लाभ उन उपभोक्ताओं को भी दिया जाएगा जो राज्य के निवासी तो है लेकिन राज्य में नहीं रहते यानी अगर उपभोक्ता का घर बंद पड़ा है तब भी उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सकता है।
राज्य में शुरू हुई इस योजना का लाभ हर प्रकार का उपभोक्ता ले सकता है इससे राज्य की जनता को घर के लिए बिजली के पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे उल्टा उनकी कमाई भी हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि योजना दीर्घकालिक चलती रहे और इसके अंतर्गत 10000 मेगा वाट बिजली का उत्पादन हो।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)