UP Crime News: यौन उत्पीड़न की जांच के लिए दिल्ली की चाणक्यपुरी पुलिस ने उत्तर प्रदेश भवन का कमरा नं 122 सील कर दिया है. कमरे में राज्यवर्धन सिंह परमार पर युवती के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि 26 मई को राज्यवर्धन सिंह परमार को गलत तरीके से कमरा दिया गया. फॉरेंसिंक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. शुरुआती तफ्तीश में कमरा देने के लिए रिसेप्शन पर तैनात पारस नाथ और राकेश सिंह पर शक जताया गया है. अपात्र होने के बावजूद राज्यवर्धन सिंह परमार को कमरा मिलने पर दोनों को निलंबित किया गया. व्यवस्था अधिकारी दिनेश कुमार कारूष भी सस्पेंड हुआ है.
उत्तर प्रदेश भवन में यौन उत्पीड़न
यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. राज्यपाल के आदेश से अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने तीनों का निलंबन आदेश जारी किया. गौरतलब है कि 26 मई की शाम से लेकर 28 मई तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली के उत्तर प्रदेश भवन में मौजूद थे. मुख्यमंत्री योगी को घटना की जानकारी होने पर तत्काल कार्रवाई का आदेश जारी किया गया.
दिल्ली पुलिस ने कमरे को किया सील
दिनेश कुमार कारूष की भ्रष्टाचार की खबर को एबीपी गंगा ने 22 मई को प्रमुखता से दिखाया था. मामले में अब दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार जांच कर रही है. उत्तर प्रदेश भवन में अवैध तरीके से कमरा देने, कार्यो में शिथिलता और अनियमितता मामले की जांच शुरू हो गई है. दिनेश कारूष के खिलाफ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सैलरी नहीं देने और पैसों को खुद के पास रखने का आरोप है. घटना की शिकायत पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई थी.