Roorkee News: चलती कार में बच्ची और महिला के साथ गैंगरेप का मामला, छह दिन बाद आरोपी गिरफ्तार
Uttarakhand News: आरोपियों ने महिला और उसकी बच्ची को रूड़की छोड़ने के बहाने अपनी बाइक पर बिठाया और धोखे से सुनसान इलाके में ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया.
Roorkee Gang Rape: उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने चलती कार में छह साल की मासूम और उसकी मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को आखिरकार छह दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि सामूहिक दुष्कर्म में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किये गए पांच आरोपियों में से दो भारतीय किसान यूनियन से सम्बंधित हैं. बता दें कि इसी महीने 24-25 जून की दरमियानी रात को एक छह साल की मासूम बच्ची और उसकी मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पीड़ित महिला ने पूछताछ में सोनू नाम के एक युवक का नाम लिया था. इसके अलावा पुलिस के पास कोई सुराग नहीं था.
जांच के लिए कई टीमों को लगाया गया
पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए चार अलग-अलग टीमों के साथ विशेष अभियान दल (SOG) की टीम को लगाया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस के हाथ लगे एक सीसीटीवी फुटेज से एक ऑल्टो कार का पता चला था और इसी को आधार बनाकर पुलिस ने पूरी घटना की छानबीन की. पुलिस के अनुसार महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म दो अलग-अलग गुटों द्वारा किया गया था, जो एक-दूसरे को नहीं जानते थे.
छोड़ने के बहाने बाइक पर बिठाया
डीआईजी ने बताया कि महक सिंह उर्फ़ सोनू नाम के युवक ने पहले महिला और उसकी बच्ची को रूड़की छोड़ने के बहाने अपनी बाइक पर बिठाया और धोखे से सुनसान इलाके में ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने आगे बताया कि इसी दौरान वहां एक ऑल्टो कार आयी, जिसमें चार युवक बैठे हुए थे और गाड़ी पर एक झंडा लगा हुआ था. डीआईजी के अनुसार, ये युवक महिला और उसकी बच्ची को जबरन अपनी कार में बिठाकर ले गए थे और महिला और उसकी छह साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाकर सड़क पर ही छोड़कर भाग गए थे.
आरोपी भारतीय किसान यूनियन के
वहीं पुलिस टीम ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले मे महक सिंह उर्फ़ सोनू के अलावा कार सवार राजीव उर्फ़ विक्की तोमर और सुबोध (दोनों मुजफ्फरनगर निवासी) और गोलू तेजीयान और जगदीश लाल (शाल्दुपुर, सहारनपुर) को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार राजीव उर्फ़ विक्की तोमर मुजफ्फरनगर मण्डल की भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) की इकाई का महासचिव है, जबकि उसका साथी सुबोध भी भाकियू का सदस्य है. डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने सामूहिक दुष्कर्म मामले का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार देने का एलान किया है.