Roorkee News: उत्तराखंड में रुड़की के बूचड़ी रेलवे फाटक पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मधुमक्खियों के एक बड़े झुंड ने वहां से गुजर रहे लोगों पर अचानक हमला कर दिया. हमले में एक सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई. जबकि एक युवती समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. मधुमक्खियों के इस हमले में कई बच्चे भी घायल हुए हैं, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है.
दरअसल यह घटना गुरुवार(7 नवंबर) सुबह की है, जब कई लोग बूचड़ी रेलवे फाटक से गुजर रहे थे.इसी बीच अचानक मधुमक्खियों के एक झुंड ने लोगों पर हमला बोल दिया. हमले के बाद लोग दहशत में आकर इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोग जमीन पर लेट गए, जबकि कई लोग रेलवे फाटक पार कर आसपास के घरों में जाकर छिप गए. हमले के दौरान घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
घायलों को मिलिट्री अस्पताल में कराया भर्ती
मधुमक्खियों के हमले में दुर्गा कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त फौजी सतीश चंद्र खंतवाल (65) की जान चली गई. इसके अलावा गोकुल सिंह बिष्ट (55) और एक युवती की हालत गंभीर है. एक अन्य घायल, लाल सिंह (56), को भी मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने धुआं करके मधुमक्खियों को भगाने का प्रयास किया, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
केमिकल के छिड़काव से मधुमक्खियां हुईं आक्रोशित
स्थानीय निवासियों ने बताया कि रेलवे फाटक के पास बड़े-बड़े पेड़ों पर मधुमक्खियों के छत्ते बने हुए हैं. घटना से पहले इन पेड़ों पर किसी केमिकल का छिड़काव किया गया था, जिससे मधुमक्खियां आक्रोशित हो गईं और लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के इस हमले से लोग बुरी तरह सहम गए हैं और अब रेलवे फाटक से गुजरने से कतरा रहे हैं.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों का हालचाल जाना. कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय प्रशासन से केमिकल छिड़काव के मामले में जानकारी मांगी है.
स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल
मधुमक्खियों के हमले के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.लोग रेलवे फाटक के पास से गुजरने से घबरा रहे हैं और इस घटना से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय निवासी मांग कर रहे हैं कि प्रशासन मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए.
अधिकारियों से कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने और रेलवे फाटक के पास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते मधुमक्खियों के छत्तों को हटाया जाता और केमिकल छिड़काव की सावधानी बरती जाती, तो इस तरह की दुखद घटना को टाला जा सकता था.यह घटना प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करती है, और अब स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस पर आवश्यक कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ें: CM योगी यूपी उपचुनाव के लिए आज से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार, INDIA गठबंधन के लिए रचा चक्रव्यूह