Roorkee Car Fire News: उत्तराखंड के हरिद्वार में रुड़की के अंदर एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ है. यहां दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर एक कार पीछे से कंटेनर में जा घुसी, कार के कंटेनर में घुसने से कार में भयंकर आग लग गई और कार में बैठे तमाम सवारियों को बमुश्किल बचाया गया. रुड़की के भगवानपुर में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है, यहां एक कंटेनर के नीचे घुसने से कार में भयंकर आग लग गई और कार राख हो गई.


यह मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र का है जहां यह हादसा हुआ है. गनीमत यह रही कि कार में बैठी तमाम सवारियों को वक्त रहते बचा लिया गया है. वहीं कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. कार में आग लगते ही कार में बैठी सवारियों ने आनन-फानन में खिड़की खोलकर अपनी-अपनी जान बचाई. वहीं चांद मिनटों में ही कार जलकर राख हो गई. इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने कार चालक को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.


बता दें कि हाल ही में रुड़की के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में दवा फैक्टरी में आग लगी थी. इस दौरान वहां काम कर रहे कर्मचारी और अधिकारियों में भगदड़ मच गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और इस आग से फैक्टरी में लाखों का नुकसान हुआ.


Mathura News: कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज हुई बांके बिहारी मंदिर की जमीन, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तहसीलदार को किया तलब