(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Roorkee News: फिल्मी अंदाज में मारी फर्जी इनकम टैक्स रेड, फिर शख्स को बंधक बनाकर ठगे 20 लाख रुपये
Roorkee Police: एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर रेड करने की शिकायत हमारे सामने आई, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Roorkee News: रुड़की (Roorkee) में पुलिस ने इनकम टैक्स रेड (Income Tax Raid) मारने वाले दो फ़र्ज़ी अधिकारियों का पर्दाफाश किया है. दरअसल, रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में 11 फरवरी की सुबह 5-7 लोग एक उधोगपति के घर फ़र्ज़ी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पहुंचे थे, जिसमें उधोगपति को घर मे बंधक बनाकर उनसे 20 लाख रुपये ठगे गए थे और सभी आरोपी रुपये लेकर फरार हो गए थे.
पीड़ित ने शिकायत पुलिस से की थी जिसमे पुलिस ने इनकम टैक्स रेड मारने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि फ़िल्म की तर्ज़ पर गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया था जिनसे 20 लाख रुपये ठग लिए गए थे. पुलिस ने मामले में फिलहाल दो फ़र्ज़ी इनकम टैक्स आरोपियों को पकड़ा है जिसने ढाई लाख रुपये, 1 लाख कीमत के मोबाइल दस्तावेज और फ़र्ज़ी मोहरे बरामद की हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी मुज़्ज़फरनगर और गाजियाबाद के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी कर रही है.
दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर रेड करने की शिकायत हमारे सामने आई, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए. चूंकि ये संवेदनशील मामला था और भविष्य में इस तरह की दूसरी घटनाओं को गैंग अंजाम दे सकता था. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक धीरज जो कि लोनी का रहने वाला है तो वहीं दूसरा अभियुक्त सलमान मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. इनके पास से ढाई लाख रुपये नकद, एक एप्पल का फोन जो ठगी के पैसे से खरीदा गया था वो बरामद हुआ है. इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी मिली है उसके लिए पुलिस टीम को भेजा गया है.
यह भी पढ़ें:-
Watch: सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मोहसिन रजा ने मंत्रियों को दिया धक्का, वीडियो वायरल