Roorkee News: रुड़की में गंगनहर में हो रही डूबने की घटनाओं पर नज़र रखने के लिए पुलिस ने अब ठोस कदम उठाया है. जिसके बाद गंगा नगर (Ganga) के किनारे और तमाम सेल्फी प्वाइंट्स पर तीसरा आंख यानी सीसीटीवी कैमरे (CCTV) से निगरानी रखी जाएगी. जिसके लिए पुलिस, नगर निगम और जन सहयोग से कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी कर रही हैं. जिन पर हर वक्त पुलिस (Roorkee Police) की नजर होगी. दरअसल आये दिन गंगनहर में लोगों के डूबने की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसके बाद ये कदम उठाया गया है. 


तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर


खबर के मुताबिक गंगनहर के आसपास और जिन सेल्फी प्वाइंट पर कैमरे लगाने की तैयारी की गई है वो हैं, सोलानी नदी, सोलानी पार्क, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ब्रिज के दोनों किनारे, नया पुल, नीला पुल और आसफनगर झाल जिस पर डूबने की सबसे ज्यादा घटनाएं सामने आती हैं. पुलिस का कहना है कि इस क्षेत्र में लोगों की डूबकर मरने की काफी घटनाएं होती हैं. खासतौर से युवा गंगनहर के किनारे खड़े होकर फोटो और सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठते हैं, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर इस क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने की पहल की गई है ताकि यहां पर पुलिस की नजर रह सके. 


पुलिस ने इसलिए उठाया ये कदम


पुलिस अब गंगनहर मे होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना तैयार कर रही है. गंगनहर किनारे काफी संख्या में युवा फोटो और सेल्फी खींचते हुए नज़र आते हैं जो अपनी जान की परवाह किये बिना फोटो और सेल्फी लेते हैं. एसपी देहात हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने जानकारी दी काफी समय से गंगनहर में डूबने की घटनाएं सामने आ रही है. सीसीटीवी कैमरों के लिए कुछ और जगहों को भी चिन्हित किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र पर पुलिस निगरानी क सके. इसके अलावा एक जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा ताकि लोगों को सावधान किया जा सके.


यह भी पढ़ें-


UP Election: मुश्किल में फंसे राजा भैया, कुंडा थाने में FIR दर्ज, जानें- क्या है मामला


UP Election 2022: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यूपी में चलेगी ट्रिपल इंजन की सरकार, जानिए कौन हैं वो तीन इंजन