रुड़की में है अंग्रेजों के जमाने का कैरोसिन से चलने वाला पंखा, शहर को मिली अनोखी पहचान
रुड़की की पहचान यूं तो इंजीनियरिंग कॉलेज के तौर पर होती है. लेकिन इस इलाके की पहचान एक अनोखी ऐतिहासिक वस्तु से भी है. यहां कैरोसिन से चलने वाला पंखा है जो अंग्रेजों के जमाने का है. इसकी काफी डिमांड है. यहां के कारीगर अरशद अब इसे बनाते भी हैं.
![रुड़की में है अंग्रेजों के जमाने का कैरोसिन से चलने वाला पंखा, शहर को मिली अनोखी पहचान Roorkee have unique identity with kerosene operated fan Uttarakhand ann रुड़की में है अंग्रेजों के जमाने का कैरोसिन से चलने वाला पंखा, शहर को मिली अनोखी पहचान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/22/2b14a3947f24f6346f929d7696cca444_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रुड़की: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अंग्रेजी शासन काल से रुड़की शिक्षानगरी अपनी पहचान बनाए हुए है. वहीं, रुड़की के सती मोहल्ले के रहने वाले कारीगर अरशद और एहसान अपने पुश्तैनी काम को आगे बढ़ा रहे हैं. अंग्रेजों के जमाने का करीब 200 साल पुराना एक पंखा आज भी उनके पास मौजूद है जो कि कैरोसिन तेल या स्प्रिट से चलता था. उन्होंने इस पंखे को आज भी संजोए रखा है, जिसकी डिमांड देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी है.
भाप से चलता है पंखा
उन्होंने बताया कि, यह पंखा कैरोसिन से चलता है, इसमें भाप बनती है, उसके बाद आम पंखे की तरह चलता है. जो लाइट नहीं होने पर आसानी से काम आ सकता है. कारीगर अरशद का कहना है कि, उनका पुश्तैनी काम है, वो महीने में 20 से 30 पंखे तैयार करते हैं और इनमें अलग अलग तरह मॉडल बनाकर तैयार करते हैं, जिनकी कीमत बाजार में 15 से 20 हजार रुपये तक मिल जाती है, लेकिन विदेशों में इसकी कीमत लाखों में पहुंच जाती है.
शोपीस की तरह प्रयोग करते हैं
वहीं, इस पंखे को माया नगरी मुंबई के अलावा अन्य शहरों में पसंद किया जा रहा है और संपन्न परिवार के लोग कैरोसिन के पंखे को घरों में शोपीस के रूप में भी रखते हैं, इसलिए लोग यूनिक चीजों को रखना अधिक पसंद करते हैं. वहीं, कारीगर अरशद अपनी लगातार मेहनत कर इन यूनीक आइटम को संजोकर रखे हैं ताकि शिक्षानगरी में आगे तक पहचान बनी रही.
ये भी पढ़ें.
UP: रेप की वजह से डेढ़ साल की बच्ची की मौत, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने पैर पर मारी गोली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)