(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारी बारिश से तबाही का मंजर! रुड़की में मकान गिरा, मलबे में दबे 12 लोग, 2 बच्चों की मौत
Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड के रुड़की में एक भयंकर हादसा हुआ है. यहां भारी बारिश की वजह से एक मकान भरभराकर गिर गया. मकान के मलबे में करीब 12 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
Uttarakhand House Collapsed: उत्तराखंड में मानसून ने कोहराम मचा रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में भीषण बारिश हो रही है. इसी बीच रुड़की के भारापुर गांव में बड़ा हादसा हो गया. यहां भारी बारिश की वजह से एक मकान गिर गया. इस घटना में 12 मलबे में दब गए और दो की मौके पर मौत हो गई. मकान गिरते ही आसपास हड़कंप मच गया.
उत्तराखंड में मानसून की वजह से जगह-जगह बारिश हो रही है. इसी बीच रुड़की में एक मकान गिर गया. मकान के मलबे में लगभग 12 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.
मकान के मलबे में 12 लोगों के फंसे होने की संभावना
रुड़के की भारापुर गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मकान के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किया. इस दौरान ग्रामीणों ने 12 लोगों को मलबे से बाहर निकला है, जबकि दो बच्चों को नहीं बचाया जा सका. बचाव अभियान के दौरान दो बच्चे जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को छोड़कर चले गए.
मकान गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.जैसे ही सूचना मिली. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ बचाव अभियान को जारी रखा. मकान गिरने की आवाज से आसपास के लोग सहमे नजर आ रहे हैं. गांव में चीख पुकार मची हुई है. यह घटना रुड़की के बहादराबाद थाना क्षेत्र के भारापुर गांव का है.
मकान गिरने की आवाज से सहमे ग्रामीण
हादसे बाद ग्रामीणों का कहना है कि मकान गिरने की तेज आवाज सुनाई दी, जिससे हम सभी लोग सहम गए. बाद में पता चला कि बारिश की वजह से एक मकान गिर गया है. खबर मिलते ही हम सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों को बचाने में जुट गए. बता दें कि अभी भी बचाव अभियान जारी. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद मोर्चा संभाल लिया गया है. खबर लिखने तक इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में एससीआर बनाने का बिल पास, नजूल संपत्तियों का होगा सार्वजनिक उपयोग