Haridwar Poisonous Liquor Case: लक्सर क्षेत्र में हुए शराबकांड से सबक लेते हुए मंगलौर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. पुलिस ने 17 शराब तस्करों से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और 670 देशी शराब के पव्वे बरामद किए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए शराब की बड़ी खेप मंगवाई गई थी. सीओ पंकज गैरोला का कहना है कि मंगलौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान कुल 17 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्करों के पास से 40 लीटर कच्ची शराब और 670 देशी शराब के पव्वे मिले हैं.
पंचायत चुनाव के लिए बांटी गई थी 'मौत' की शराब
उन्होंने कहा कि हरिद्वार पंचायत चुनाव में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि जहरीली शराब पीने से एक गांव के पांच लोगों की मौत हो चुकी है. परिजनों ने जिला पंचायत प्रत्याशियों पर वोटरों को लुभाने के लिए शराब पिलाने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि प्रत्याशियों के झांसे में आकर जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं हुई है.
5 पुलिसकर्मी और 9 आबकारी अधिकारी निलंबित
मृतकों का विसरा फॉरेन्सिक जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है. शराबकांड में पांच पुलिसकर्मियों और 9 आबकारी अधिकारियों को निलंबित किया गया है. पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ जगह जगह चेकिंग अभियान भी चला रही है. मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दिए थे. सीएम धामी ने अधिकारियों को कहा था कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए और अवैध शराब की जांच की जाए. जहरीली शराब पीने से हुई मौत के आंकड़ों पर विरोधाभास है. ग्रामीणों का मानना है 8 लोगों की मौत हुई है.