Roorkee News: रुड़की में बिजली बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ ऊर्जा निगम ने सख्त कदम उठाते हुए सोमवार को बड़े पैमाने पर कार्रवाई की. निगम की 40 टीमों ने शहर से लेकर देहात तक अभियान चलाकर 3200 से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटे. इतना ही नहीं, रामनगर डिविजन में एक पूरी गली की बिजली बंद कर दी गई, जहां केवल दो उपभोक्ताओं को अलग से बिजली सप्लाई दी गई. सोमवार को चले अभियान के दौरान निगम की टीम ने कई स्थानों पर बिजली चोरी के मामले भी पकड़े. इनमें चुड़ियाला, इकबालपुर और झबरेड़ा क्षेत्र प्रमुख हैं, जहां बिजली चोरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है
रामनगर में ऊर्जा निगम की टीम ने उस गली में पूरी बिजली सप्लाई बंद कर दी, जहां 19 में से केवल दो उपभोक्ताओं ने बिल जमा किया था. निगम ने इन दो उपभोक्ताओं को अलग से केबल के जरिए बिजली दी, जबकि बाकी 17 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए. इससे पूरी कॉलोनी में अंधेरा छा गया. शाम होते ही उपभोक्ता बिजली बहाल करने की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे. जिस पर अधिशासी अभियंता अनूप सैनी ने उपभोक्ताओं से पहले बकाया बिल चुकाने को कहा, जिसके बाद ही बिजली बहाल करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऊर्जा निगम बकायेदारों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रखेगा.
अधीक्षण अभियंता ने लोगों से बिल चुकाने की अपील की
अधीक्षण अभियंता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि बकाया वसूली के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल चुकाने की अपील की ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. पूरी कॉलोनी की बिजली कटने से स्थानीय निवासियों में नाराजगी देखी गई. लोगों का कहना है कि निगम को व्यक्तिगत स्तर पर कार्रवाई करनी चाहिए थी, न कि पूरी गली की बिजली काटनी चाहिए थी. एक उपभोक्ता ने कहा, "अगर कुछ लोग बिल नहीं भर रहे, तो बाकी लोगों को क्यों परेशान किया जा रहा है?"
कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप
हालांकि, निगम के अधिकारियों का कहना है कि लगातार नोटिस देने के बावजूद लोग बिल जमा नहीं कर रहे थे, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा. ऊर्जा निगम की ओर से बकायेदारों पर सख्ती के साथ बिजली चोरी रोकने के लिए भी अभियान तेज किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि बिजली बिल जमा करने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई के बाद बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है. अब देखना होगा कि कितने लोग जल्द से जल्द अपने बकाया बिल जमा करते हैं और बिजली आपूर्ति बहाल कराते हैं.
ये भी पढ़ें: UP Public Holiday: यूपी में महाशिवरात्रि पर छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज समेत सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद