(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Roorkee News: रूड़की में फैल रहा डेंगू का प्रकोप, एक ही गांव के 35 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव
Uttarakhand Latest News:उत्तराखंड के रूड़की में डेंगू का प्रकोप फैलता जा रहा है. यहां के एक गांव में 50 मरीजों की जांच रिपोर्ट में 35 में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के रूड़की (Roorkee) में इन दिनों डेंगू (Dengue) बुखार फैला हुआ है. यहां एक ही गांव में डेंगू के 35 मामले सामने आए हैं. रूड़की के शंकरपुरी गांव (Shankarpuri Village) में डेंगू के ये सभी मामले सामने आए हैं. बारिश के मौसम के कारण डेंगू के मामले में वृद्धि देखी गई है.
100 लोगों का कराया गया टेस्ट
शंकरपुरी गांव में कई लोगों एक महीने से बुखार से पीड़ित थे. यहां से 100 मरीजों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था. इसमें अब तक 35 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं अभी 50 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. एक ही गांव में 35 डेंगू मरीज पाए जाने पर लोगों में स्वास्थ्य संबंधी चिंता बढ़ गई है. एक महीने से गांव के लोगों के बुखार पीड़ित होने पर स्वास्थ्य विभाग ने दौरा किया और शिविर लगाकर मरीजों का सैंपल इक्टठा किया गया. 100 बुखार पीड़ितों के नमूने की जांच कराई गई. उनमें से 50 की रिपोर्ट आई गई तो लोग हैरान रह गए क्योंकि उनमें से 35 लोगों में डेंगू पाया गया.
उत्तराखंड के इन शहरों में भी डेंगू
उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश में भी डेंगू के मामले सामने आए हैं. उत्तराखंड में बारिश के मौसम में हर साल डेंगू के मामले सामने आते हैं जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. डेंगू फैलने में प्रशासन के साथ ही आम लोगों की लापरवाही भी सामने आती है, लापरवाही के कारण ही डेंगू का लार्वा पनपने लगता है और लोगों को बीमार करता है.
ये भी पढ़ें -