Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुड़की (Roorkee) में सूफी संत हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर (Makhdoom Alauddin Ali Ahmed Sabir) के 755वें उर्स की शुरुआत पिरान कलियर शरीफ (Piran Kaliyar Sharif) में सर्वधर्म सद्भावना सम्मेलन से हुई. सर्वधर्म सद्भावना सम्मेलन में हर धर्म, वर्ग, पार्टी और विचारधारा के लोगों ने भाग लिया. तिलावत के बाद कलियर में पहली बार राष्ट्रीय गान 'जन गण मन' गाया गया. सर्वधर्म सद्भावना सम्मेलन में सूफियों, सज्जादों, संतों, फिल्म कलाकारों, राजनेताओं और समाजसेवियों ने एक आवाज में 'साबिर बाबा की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, और हिंदू-मुस्लिम एकता जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए.


कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा वक्फ बोर्ड प्रशासक और पूर्व विधायक चौधरी जाकिर अली ने की. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया था. 'एक शाम साबिर बाबा के नाम' सूफी संगीत की सजाई गई महफिल में कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स के संयोजन में सूफी गायक और फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों ने प्रस्तुति दी.  वक्फ बोर्ड के सीईओ एसएस उस्मान ने साबरी मेहमानों का स्वागत किया. 


पीएम मोदी ने भेजी चादर


बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि उर्स के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चादर भेजी है. उन्होंने देश की तरक्की, खुशहाली और सबका साथ-सबका विकास की भावना पेश करते हुए विश्व शांति और मानव कल्याण की प्रार्थना की है. अति विशिष्ट अतिथि श्री जीवन दीप आश्रम के पीठाधीश्वर, श्री दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतिंदरानंद गिरी जी महाराज और भारत माता मंदिर हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि सनातन सभी धर्मों का आदर और सम्मान करता है.


सूफी कव्वाल सलमान हुसैन ने दी प्रस्तुति


संतों ने कहा कि सनातन धर्म में सर्वधर्म समभाव और वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश सदियों से रहा है. ऐसी ही अपेक्षा दूसरे धर्मों से भी की जाती है. यही उन्नति और कल्याण का मार्ग है. सम्मेलन का मुख्य आकर्षण मुंबई से आए प्रसिद्ध सूफी कव्वाल और गायक सलमान हुसैन की प्रस्तुति अल्लाहू, मेरा साबिर पिया रखवाला, मेरा भारत महान, ए वतन तेरे लिए, दम दम अली अली और मशूहर हास्य कलाकार अमजद खान की नौ दो ग्यारह रही. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स और हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी खतीब अहमद ने मेहमानों और कलाकारों का सम्मान किया. 


UP News: वाराणसी को मिला बेस्ट स्मार्ट सिटी का अवॉर्ड, 30 शहरों में पाया पहला स्थान, सीएम योगी ने दी बधाई