Roorkee News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की (Roorkee) के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में मंगलवार को शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई, जिसमें एक मासूम लड़के को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ कुछ ही घंटों में धर दबोचा है. वहीं आरोपी द्वारा की गई हर्ष फायरिंग से 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी, जिसके बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया.


एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी और चंद घण्टो में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ग्राम टांडा हसनगढ में देर रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग हुई थी, जिसमें एक बालक की गोली लगने से मौत हो गई थी, वही जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि आरोपी युवक शराब की नशे की हालत में था जिस दौरान लड़के को गोली लग गई. फिलहाल आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया और जांच पड़ताल की जा रही है.


12 साल के बच्चे की हुई मौत
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि बीती रात एक शादी समारोह में व्यक्ति के द्वारा तमंचे से फायर किया गया जिसमें एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया, उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी ने बताया है कि उसने अत्यधिक शराब के नशे में होने का कारण फायरिंग की थी. फिलहाल आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


Watch: सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मोहसिन रजा ने मंत्रियों को दिया धक्का, वीडियो वायरल