रुड़की में नगर निगम की लापरवाही से रेहड़ी और लघु व्यापारी नाराज, TVC के गठन के 4 साल बाद भी नहीं मिल रहा वेंडिंग जोन
उत्तराखंड के रुड़की में टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन हुए चार साल हो गए. फिर भी यहां लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में नहीं बसाया गया है, जिसे लेकर रेहड़ी ठेली और लघु व्यापारी नगर निगम से खफा हैं.

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में टाउन वेंडिंग का गठन हुए भले ही चार साल का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक भी लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में नहीं बसाया गया है. जिस वजह से रेहड़ी ठेली और लघु व्यापारी भी नगर निगम अधिकारियों के प्रति खफा नजर आ रहे हैं.
वहीं उनका कहना हैं कि टीवीसी का गठन हुए चार साल का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक भी लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन नही मिला है. करीब एक साल के अंतराल के बाद टीवीसी की बैठक की तिथि तय हुई थी. लेकिन फिर उसको भी अंतिम समय पर स्थगित कर दिया गया.
दरअसल रेहड़ी पटरी वाले लघु व्यापारियों को नियत स्थान पर बसाने के लिए टीवीसी का गठन किया गया था. जिससे की बाजार में इधर-उधर घूमकर व्यवसाय करने वालों को एक तय स्थान पर बसाया जा सके. लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बैठक में तय नहीं हो पा रहा हैं. जिससे बाजारों में घूमने वाले रेहड़ी वालों के कारण बाजारों में जाम की स्थिति बनती हैं. वहीं सहायक नगर आयुक्त का कहना हैं कि वेंडिंग जोन के लिए स्थल चिन्हित हो चुके हैं. एक हफ्ते के अंदर टीवीसी कमेटी की बैठक होने जा रही हैं. कोरोना काल के चलते बैठक नही हो पाई हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Uttar Pradesh News: योगी आदित्यनाथ के रिएलिटी चेक में 14 DM और 16 SP फेल हो गए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

